Virat Kohli spoke about how he managed to neutralise Saeed Ajmal | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 1,715

Virat Kohli’s knock of 183 against Pakistan in the 2012 Asia Cup was one of his masterful knocks as he began his ascendancy literally to the top of the mountain. During an Instagram live session with teammate Ravichandran Ashwin, the Indian captain spoke in detail about that innings and how he managed to neutralise Saeed Ajmal.

अश्विन के साथ लाइव चैट के दौरान विराट कोहली ने 18 मार्च 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 183 रनों की पारी को याद किया और कहा कि कैसे उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल की गेंदबाजी का मुकाबला किया, कोहली ने कहा कि सईद अजमल के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था, लेकिन मैंने यह तय कर लिया था कि उनकी गेंदबाजी के खिलाफ लगातार कवर की तरफ शॉट खेलूंगा, मेरा यह फैसला सही साबित हुआ।

#ViratKohli #RAshwin #SaeedAjmal